मेरठ। मेरठ में थानेदार धीरज सिंह और चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने थाने को ही मयखाना बना डाला। शाम होते ही जमकर दारू पी। रात में एक झगड़ा हो गया। पीड़ित पहुंचे तो पुलिस नशे में थी। एसपी सिटी मौके पर पहुंचे तो थानेदार उनसे बोले- "आप क्यों आये"।
SSP ने दोनो को सस्पैंड कर दिया है। 3 दिन में जांच रिपोर्ट फाइल होगी।



Post A Comment: