ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 12 दिसंबर। कुमार मिताक्षर सचिव डीएलएसए ने बताया कि आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय परिसर में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में नागरिकों के लिए आवश्यक सरकारी दस्तावेज़ों एवं योजनाओं से संबंधित कार्य सुगमता से कराए जाएंगे। इन कैंपों में आयुष्मान कार्ड व स्वावलंबन (यूडीआईडी) कार्ड के नए आवेदन और सुधार संबंधी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को इन महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सके।

कुमार मिताक्षर सचिव डीएलएसए ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन लगाए जा रहे इन कैम्पों में प्रत्येक काउंटर पर संबंधित विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जो आने वाले नागरिकों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेंगे।

अत: आम लोगों से अपील है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ कैंपों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लें और समय पर अपने कार्ड बनवा लें।

कुमार मिताक्षर ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करवा कर लाभ प्राप्त करें। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जन सेवा के लिए किया जाता है, अतः इसका लाभ अवश्य लें।

स्वावलंबन (यूडीआईडी) कार्ड दिव्यांगजन "विकलांग व्यक्तियों" हेतु आवश्यक दस्तावेज़- गाज़ियाबाद का आधार कार्ड, SWAVLAMBAN CARD PORTAL पर ऑनलाइन पंजीकरण और संबंधित बीमारी के पुराने दस्तावेज़।

आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़: आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार से कनेक्ट मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी आता है।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: