ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से संपूर्ण यातायात प्रबंधन को तीन जोन एवं नौ सब-जोन में पुनर्गठित किया गया है। जोन स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) तथा सब-जोन स्तर पर यातायात निरीक्षक को नामित कर नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में त्वरित यातायात प्रबंधन, बेहतर पर्यवेक्षण, और जनता को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा सभी यातायात निरीक्षकों हेतु कार्यालय निर्माण / पोर्टा केबिन CSR (Corporate Social Responsibility) के माध्यम से स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय जोन तथा यातायात निरीक्षक पंचम (मोहननगर सब-जोन) द्वारा सतत प्रयास कर मीटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से CSR के माध्यम से मोहननगर सब-जोन के यातायात निरीक्षक कार्यालय के लिए मीटा कंपनी के मुख्य गेट के सामने, मोहननगर में एक सुसज्जित पोर्टा केबिन (मय फर्नीचर) का निर्माण कराया गया।
शुक्रवार 12 दिसंबर को उक्त पोर्टा केबिन कार्यालय का उद्घाटन पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वो पूर्ण मनोयोग, तत्परता एवं प्रभावशीलता के साथ कार्य करते हुए गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए प्रयासों को गति दें। यह यातायात निरीक्षक कार्यालय यातायात निरीक्षक के दैनिक राजकीय कार्यों के साथ साथ यातायात के सामान्य होने की स्थिति में आराम करने के लिए भी उपयोगी होंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/यातायात), पुलिस उपायुक्त-ट्रान्स हिण्डन जोन, पुलिस उपायुक्त-यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त-साहिबाबाद, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त-यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक गण, थाना प्रभारी साहिबाबाद एवं मीटा कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।






Post A Comment: