ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल द्वारा रविवार को मधुबन बापूधाम योजना का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश निम्नवत हैं: -
🔹 PMAY आवास निर्माण
प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित 856 भवनों के निरीक्षण में सभी विकास कार्य पूर्ण पाए गए। उपाध्यक्ष महोदय ने चयनित आवंटियों के पक्ष में रजिस्ट्री की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
🔹 EWS / LIG और काशीराम आवास भवन
पूर्व से निर्मित भवनों तथा पार्कों और आंतरिक मार्गों की स्थिति के दृष्टिगत व्यापक अनुरक्षण कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।
🔹 02BHK अफोर्डेबल हाउसिंग एवं नई सेक्टर योजना
02BHK अफोर्डेबल हाउसिंग भवनों का सक्रिय प्रचार-प्रसार कर विक्रय बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही योजना क्षेत्र में उपलब्ध रिक्त भूमि पर व्यावसायिक + आवासीय सेक्टर विकसित करने का निर्देश दिया गया।
🔹 बुनकर मार्ट (कन्वेंशन सेंटर) की प्रगति
उपाध्यक्ष महोदय ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बुनकर मार्ट परिसर के आस-पास स्थित मार्गों पर उच्चस्तरीय हरित विकास व चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने के भी निर्देश दिए गए।
🔹 प्राधिकरण की नवीन कार्यालय बिल्डिंग
स्थल निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय ने ग्रैप-4 के सभी मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने, तथा पानी का नियमित छिड़काव जारी रखने के निर्देश दिए।
🔹 अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोलचक्कर
योजना में स्थित राउंड अबाउट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोलचक्कर विकसित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें स्थानीय नागरिकों हेतु सुविधाएँ, बच्चों के लिए मनोरंजन कोर एवं विकसित भारत थीम के अनुरूप सौंदर्यीकरण शामिल होगा।
🔹 45 मीटर मास्टर प्लान रोड (Northern Peripheral Road)
ग्रैप अवधि समाप्त होते ही प्राथमिकता पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान किए गए।
🔸 निरीक्षण के दौरान योजना के विभिन्न प्रगतिमान कार्यों का भी अवलोकन किया गया। उपाध्यक्ष महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
“ योजना के सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं। किसी भी एजेंसी द्वारा लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।”
साथ ही निर्देशित किया गया कि—
▪ योजनांतर्गत पार्कों का विकास उच्च स्तर पर किया जाए, जिसमें बेंच, वॉकिंग पाथ और लाइटिंग की संपूर्ण व्यवस्था हो।
▪ सेंट्रल वर्ज, हरित पट्टी और साइड वर्ज में स्थित वृक्षों की कटाई-छंटाई, रेलिंग की रंगाई तथा सौंदर्यीकरण कार्य नियमित रूप से किए जाएं।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण निरंतर प्रतिबद्ध है कि मधुबन बापूधाम को एक आधुनिक, सुरक्षित, सुविकसित एवं उत्कृष्ट आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए।






Post A Comment: