ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने नूरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने आवासीय इकाइयों की निर्माण प्रगति, गुणवत्ता, आधारभूत ढांचे और लाभार्थियों तक आवंटन शीघ्र सुनिश्चित करने के उपायों की विस्तार से समीक्षा की।

देखें वीडियो: -

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्धारित समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण करने का ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही गुणवत्ताहीन कार्य पर शून्य सहनशीलता अपनाने और कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने के लिए लंबित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने परियोजना में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण के निर्देश भी दिए, ताकि अनुरक्षण पर आने वाले व्यय की आर्थिक भरपाई सुनिश्चित हो सके और योजना आत्मनिर्भर बने।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने नूरनगर में ही विकसित किए जाने वाले 77 आवासीय भूखंडों की प्रस्तावित योजना के स्थल का भी निकट से अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना में विकास कार्य तेज रफ्तार और उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ किए जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सड़क, नाली, सीवर तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और मजबूती सर्वोपरि रहे।

उपाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है, और जीडीए इस लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर मैदान पर सक्रिय और उत्तरदायी भूमिका में कार्य कर रहा है।



Share To:

Post A Comment: