बिजनौर : प्रदीप तिवारी। बिजनौर में मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील तेवतिया को राज्य महिला आयोग की सदस्या की छापेमारी के दौरान एक क्लीनिक चलाते हुए पकड़ा गया। यह घटना 23 नवंबर रविवार दोपहर को हुई। राज्य महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन को देखते ही सीएमओ तेवतिया क्लीनिक के पिछले गेट से निकलकर टॉयलेट में घुस गए।
पुलिस ने लगभग पांच मिनट बाद उन्हें बाहर निकाला। संगीता जैन दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर उनके केबिन में पहुंची थीं, जिसके बाद तेवतिया वहां से भाग खड़े हुए थे।
संगीता जैन ने आरोप लगाया है कि सुनील तेवतिया बिजनौर जिले में अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे थे और मरीजों से प्रति मरीज 300 रुपये फीस ले रहे थे। उन्हें इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
महिला आयोग की सदस्य संगीता अग्रवाल ने बताया कि 2 महीने पहले भी मैं उनको चेतावनी दे चुकी थी लेकिन वह मान नहीं रहे थे। सीएमओ तेवतिया की पत्नी ने बताया कि वह मुझसे मिलने बिजनौर आए थे।



Post A Comment: