ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 26 अक्टूबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उदघाटन करेंगी।
यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ पीएन अरोड़ा ने अपनी पत्नी डॉ उपासना अरोड़ा और पुत्र डॉ शुभांग अरोड़ा के साथ राष्ट्रपति को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस समारोह में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
निजी हॉस्पिटल खुलना ग़लत नहीं है पर बड़ा सवाल ये है कि एक निजी समारोह में सरकारी तंत्र की इतनी तत्परता क्यों। सारा प्रशासनिक अमला एक निजी व्यावसायिक संस्थान को भव्यता प्रदान करने में जुटा हुआ है। साफ दिख रहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवसाय बनाया जा रहा है। उद्योगपतियों को और मज़बूत करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही जबकि आम नागरिक का इलाज दिन पर दिन महँगा होता जा रहा है।
एक तरफ निजी हॉस्पिटल के उदघाटन के लिए सरकार इतनी सक्रिय है वहीं दूसरी तरफ़ जिले के सरकारी एमएमजी हॉस्पिटल में मरीज़ दवा और डॉक्टर जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तड़प रहे हैं। सबको पता है एक सामान्य परिवार को निजी हॉस्पिटल में इलाज करवाने का मतलब उसकी ज़िंदगी भर की कमाई स्वाहा हो जाती है। तो क्या सरकार को संवेदनशील होकर हिंडन पार के निवासियों के लिए सुविधाओं से परिपूर्ण एक सरकारी हॉस्पिटल नहीं खोलना चाहिए।



Post A Comment: