ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 25 फरवरी को न्यायखण्ड 3 इंदिरापुरम स्थित इंद्रप्रस्थ चैरिटेबल डिस्पेंसरी के द्वारा एवं एमटेड कंपनी व परिवर्तन संदेश फाउंडेशन के सौजन्य से महिलाओं को 6000 सेनेटरी पैड व छोटे बच्चो को 600 डिजिटल राइटिंग स्लेट निःशुल्क वितरित किये गए। सभी बच्चों को डिजिटल स्लेट के साथ फ्रूटी भी दी गई। 

मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर ह्रदय चिकित्सक डॉ आनंद पांडे व कंपनी से आई हुई टीम ने इस कार्यक्रम में निःशुल्क वितरण शुरू किया जोकि बाद में डिस्पेंसरी परिवार द्वारा चलाया गया। 

आए हुए बच्चों द्वारा गीत, कविता, श्लोक की भी सुंदर प्रस्तुति दी गई। 

इस अवसर पर डिस्पेंसरी परिवार से मुकेश गर्ग, डॉक्टर कांत, मास्टर वीसी सिंह, डॉक्टर सचिन भार्गव, डॉक्टर त्यागी, स्कंध उनियाल, इलम सिंह नेगी, कुंदन राणा, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, कपिल सिंघल, अनिल भारद्वाज, आलोक सिंह, जसपाल रावत, एसएस रावत, राणा, अनूप रावत, नरेंद्र, तमनदीप, पूर्व पार्षद सलेक चंद त्यागी, पार्षद अनुज त्यागी, शुभम त्यागी, आलोक झा, विवेक, समाजसेवी प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित रहे। 

प्रदीप उनियाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे। हालाकि यह कार्यक्रम डिसपेंसरी के लिए बड़ा था परंतु डिस्पेंसरी परिवार के सभी सदस्यों ने जीजान से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रदीप उनियाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जीडीए टीम व पुलिस टीम का भी कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



Share To:

Post A Comment: