Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

नोएडा : प्रदीप तिवारी। शनिवार 24 फरवरी को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल नोएडा 3 ब्रांच में प्रथम वार्षिक उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि रूद्रम के संस्थापक निकुंज नैना, गौरव माथुर, प्रसून नारायण, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल खन्ना तथा ए एस पॉल रहे। 

कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु श्रीवास्तव तथा उप प्रधानाचार्या पिंकी झा ने अभिभावकों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन से किया। 

यह कार्यक्रम "अद्वय भारत" के नाम से आयोजित हुआ जिसमें यह दिखाया गया कि पूरे विश्व के देशों से भिन्न हमारा भारत है। 

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना कुमारी अनुष्का श्रीवास्तव तथा शुभम कपूर, रिया, समीर तथा पूजा ने किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और इसे सफल बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के क्षेत्र प्रभारी सैमसन सर तथा सभी शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा।



Share To:

Post A Comment: