ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 17 फरवरी को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा की महिला संयोजिका रिचा वालिया का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
मस्ती और ऊर्जा से भरपूर ये जन्मदिन समारोह रिचा वालिया के निज निवास नीतिखंड एक, इंदिरापुरम में मनाया गया। समारोह में गीत संगीत की धूम रही। राकेश वर्मा और प्रवीन ने मधुर गीतों से पार्टी का माहौल बना दिया।
देखें वीडियो: -
सौ साल पहले हमें तुमसे प्यार था तथा आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे जैसे सुपर हिट गानों पर रिचा वालिया एवं अजय वालिया ने खूबसूरत नृत्य किया तो सभी मेहमान झूम उठे।
देखें वीडियो: -
पार्टी में महिलाओं के लिए तंबोला सहित कई दिलचस्प खेल भी रखे गए थे जिनका सभी महिलाओं ने ख़ूब आनंद उठाया।
जन्मदिन पार्टी में रिचा वालिया ने केक काटा तो सभी मेहमानों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
देखें वीडियो: -
रिचा वालिया तथा अजय वालिया ने सभी मेहमानों के लिए जलपान की सुंदर व्यवस्था की थी। मिठाई, पकौड़ी, कटलेट, कोल्डड्रिंक, कॉफ़ी के दौर पार्टी के शुरू से लेकर आख़िर तक चलते रहे। फिर सभी ने दिल्ली से आये हुए खास केटरर द्वारा तैयार स्वादिष्ट छोले भटूरे और दही बड़े का लुत्फ़ उठाया।
इस खूबसूरत पार्टी के समापन पर रिचा वालिया और अजय वालिया ने सभी मेहमानों को धन्यवाद प्रेषित किया तथा सभी को सुंदर रिटर्न गिफ्ट भी दिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा के संरक्षक हेमंत वाजपेयी, शाखा अध्यक्षा विनीता वाजपेयी, अरुण शर्मा, आभा शर्मा, राकेश वर्मा, केएम वर्मा, प्रवीन कुमार, अशोक गुप्ता, निशा गुप्ता, दिलीप, निधि, समक्ष, प्रिया, प्रीति, माधवी शर्मा, मिन्नी, गीतिका, मोनू, कामना, ज्योति, किशोरी, तन्वी, सविता सूद, पूनम, रमा, मधु, निर्मल, सीमा, विभा, मनीषा, निर्मल खन्ना, श्रुति, स्नेहा, रीना, कल्पना, निधि तोमर, बाला, प्राण मल्होत्रा, स्वाति, स्पर्श, मनीषा, रंजना एवं पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: