ग़ाज़ियाबाद। रविवार 31 दिसंबर को इंदिरापुरम शिप्रा रिवेरा मंदिर से श्रीराम जन्मभूमि से आए अभिजितित अक्षत कलश को ज्ञान खंड 3 एवं शिप्रा रिवेरा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों मातृशक्ति बच्चों एवं भक्तों ने भाग लिया। गगनभेदी जयघोष जय श्रीराम, मंदिर भव्य बनाएंगे रामलला हम आए हैं के गगनभेदी जयघोषों के साथ सम्पूर्ण वातावरण राममय बना दिया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूनम बंसल, शोभा श्रीवास्तव, नीतू कौशिक, मधु लता, कंडपाल, सुमन शर्मा, विनिता वाजपेयी, विजय श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, दिवाकर, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 

मंदिर में शोभा यात्रा के समापन पर हेमन्त वाजपेयी ने सभी को बताया कि बस्ती के लगभग 4000 घरो मे यह अक्षत शिप्रा मन्दिर कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान राम मंदिर के चित्र सहित पहुंचाए जाएंगे एवं लोगों से 22 जनवरी को दीपावली मनाने का निवेदन किया जाएगा। अंत में संजीत की तरफ से विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया।



Share To:

Post A Comment: