ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 27 दिसंबर को स्थानीय निकाय प्रतिवेदन जाँच संबंधी समिति उत्तरप्रदेश विधानसभा सुनील कुमार शर्मा सभापति उत्तरप्रदेश एवं विधायक साहिबाबाद की अध्यक्षता में खोड़ा नगर पालिका परिषद में बैठक आहूत की गई। 

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि मुझे ये बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारी 6 साल की मेहनत का फ़ल आज हमें मिला है। मैं आभार प्रकट करता हूँ अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी का जिन्होंने खोड़ा नगर पालिका को अमृत 2 योजना में शामिल किया। 

अमृत 2 योजना के अंतर्गत खोड़ा नगरपालिका को मिलेगा पानी: - 

सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। खोड़ा को पानी मिलने की प्रक्रिया में ये एक बहुत बड़ा डेवलपमेंट हुआ है। 50 एम०एल०डी० पानी अब नोएडा अथॉरिटी हमको देगी। 2018 में जो योजना बनी थी ये उसके अनुरूप है। सारी तकनीकी चीज़ो को सरकार के स्तर पर हमने पूरा कराया है और फ़िलहाल 253 करोड़ 14 लाख की लागत इसमें अनुमानित लागत है। जिससे पाइप लाइन, वाटर कनेक्शन फ़िटिंग्ज़, मीटर आदि चीज़ होंगी। इसमें शत प्रतिशत मकान कवर होंगे।



Share To:

Post A Comment: