लखनऊ। मंगलवार 9 दिसंबर। दिव्यांग जनों के प्रति सेवा एवं समर्पण भाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं मंत्री नरेंद्र कश्यप के द्वारा दिव्यांग बंधु सुनील कुमार शर्मा मास्टर जी पर भरोसा जताते हुए इन्हें दिव्यांग जनों के लिए गठित राज्य सलाहकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और अगले तीन वर्ष तक प्रभावी होगी।
सुनील कुमार शर्मा मास्टर जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं अपनी पूरी छमता के साथ दिव्यांगजनों के समग्र विकास के लिए कार्य करूँगा।



Post A Comment: