गौतमबुद्धनगर : प्रदीप तिवारी। रविवार को मुख्य चिकित्सा कार्यालय, गौतमबुद्धनगर के तहत, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ (गौतमबुद्धनगर) द्वारा सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो की स्वस्थ्य पहल 'सेहत सही लाभ कई ' के संयोजन में इंडस वैली पब्लिक स्कूल नोएडा में 300 से ज़्यादा युवाओं के साथ तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं द्वारा नशा मुक्त युवा पर रचनात्मक चित्र, ओपन माइक एवं विचारशील नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए। गौतमबुद्धनगर जिले के चिन्हित शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संसथान के घोषणा पत्र से सम्मानित किया गया।
डॉ. श्वेता खुराना (जिला प्रमुख, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, गौतमबुद्धनगर) ने सभी युवाओं एवं शिक्षकों को स्वस्थ्य युवा स्वस्थ्य समाज का सन्देश देते हुए "सेहत सही लाभ कई" सेहत श्रृंखला के लिए सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो के प्रयासों की सराहना की।
सेहत सही लाभ कई के अंतर्गत सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो के युवा टीम सदस्य आदित्य राज दुबे को डॉ. श्वेता खुराना, जिला प्रमुख, टोबैको कंट्रोल सेल (गौतमबुद्धनगर) द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
समुदाय के युवाओं और शिक्षाविदों की एक बड़ी सभा में, 'सेहत सही लाभ कई' के अंतर्गत सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो स्वस्थ्य युवा एवं स्वस्थ्य समाज के लिए अपना सफल योगदान दे सका।
स्मार्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो द्वारा चलाये जा रहे सेहत श्रृंखला 'सेहत सही लाभ कई' जनपद में सेहत के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रहा है।
इस स्वास्थ्य श्रृंखला का उद्देश्य समुदाय में सेहत से जुडी जागरूकता फैलाना तथा स्वास्थ्य सशक्तिकरण लाना है।

Post A Comment: