ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार 3 दिसंबर को प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 के नेतृत्व में मंजीत सिंह व संजय पुत्रगण जयपाल, राजीव चौधरी द्वारा खसरा सं0-639, ग्राम-सीकरी खुर्द, माता मन्दिर रोड, मोदीनगर, गाजियाबाद पर लगभग 6700 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में, एवं सोहनवीर सिंह, बलदेव सिंह व मनीष कुमार पुत्रगण विपत्ति सिंह, टेकराम पुत्र रामबल, जुगतू सिंह पुत्र नेकीराम व राजेन्द्र पुत्र रामपाल द्वारा खसरा संख्या-642, ग्राम-सीकरी खुर्द, माता मन्दिर रोड, मोदीनगर, गाजियाबाद पर लगभग 28000 वर्ग मी० क्षेत्रफल में भूमि पर भूखण्ड़ीय विकास हेतु सडकों का डीमार्केशन करते हुए मिटटी भराई व ईट चिनाई का कार्य जारी पाया गया, स्थल पर कोई स्वीकृत मानचित्र एवं स्वामित्व अभिलेख नहीं दिखाए गए, बताए गए नाम के अनुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है, उपरोक्त अवैध कालोनी में कालोनाईजर द्वारा बनायी गई सडक, बाउन्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस, आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। स्थल पर सहायक अभियन्ता प्रवर्तन जोन-02 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल एवं प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।



Post A Comment: