ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 3 दिसंबर को जनपद गाज़ियाबाद के विकास भवन, कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मंयक गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंयक गोयल ने कहा कि दिव्यांगजनों को सदैव प्रोत्साहन देना चाहिए, ताकि वे सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन को नया और ऊँचा आयाम दे सकें। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे अनेक प्रेरक उदाहरण मौजूद हैं, जिन्होंने दिव्यांग होने के बावजूद अपने कार्यों से सबको आश्चर्यचकित किया है। कोई भी दिव्यांगजन कमजोर नहीं होता, उन्हें सिर्फ सही मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता होती है।
मौके पर दिव्यांग मॉनिटर विनोद गुप्ता, संजय, सुरेश, अनिल कुमार गौतम, तुलसी, सौरभ, ज्योत्सना, रवि राव, सुधाकर मिश्रा, शंकर लाल, राजकुमार, अमित, रजनी को सम्मानित किया गया।
अंशुल चौहान, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया कि इस अवसर पर दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण यथा 10 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 30 व्हीलचेयर, 50 सेन्सर स्टीक, 22 जोड़ी वैशाखी, 10 एम०आर० किट, 15 ब्रेल किट, 22 ट्राईसाइकिल एवं 10 वाकर का वितरण एवं 52 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह का वितरण किया गया। उक्त वितरण कार्यक्रम में प्रदीप कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।





Post A Comment: