दिल्ली। बुधवार 10 दिसंबर को विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, रिपब्लिक ऑफ इराक द्वारा आयोजित भव्य समारोह में समाज एवं कला-संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) की उपाधि प्रदान की गई।
मानद उपाधि प्राप्त करने वालों में डॉ. देवराज विक्रांत, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव और डॉ. नितिन श्रीवास्तव शामिल हैं।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इन सभी हस्तियों ने मानवाधिकार, सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक संरक्षण, कला-विकास तथा समाज उत्थान के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्य किए हैं। इनके प्रयासों ने स्थानीय व वैश्विक स्तर पर समाज को नई दिशा प्रदान की है।
सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के चांसलर द्वारा प्रमाण-पत्र और अकादमिक गाउन प्रदान कर औपचारिक रूप से उपाधि दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह सम्मान उनकी निरंतर सेवा, अद्वितीय रचनात्मकता और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
समारोह में उपस्थित अतिथियों ने चारों विभूतियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Post A Comment: