ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल के स्पष्ट निर्देशों—अवैध निर्माणों पर समयबद्ध एवं सख़्त कार्रवाई—के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन ज़ोन-1 की टीम ने प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में व्यापक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
मेरठ रोड स्थित संस्कार वर्ल्ड स्कूल के निकट कालोनाइज़र द्वारा विकसित की जा रही अनधिकृत कालोनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने बुलडोज़र के माध्यम से विकसित की जा रही सड़कें, चारदीवारी एवं अन्य संरचनाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही मोरटी धर्म कांटा को भी तोड़ दिया गया।
इसी क्रम में द्रोणाचार्य रोड पर पिछले लगभग तीन वर्षों से विकसित की जा रही दो अनधिकृत कालोनियों में पुनः निर्माण किए जाने की शिकायत पर तत्काल ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इन कालोनियों में खसरा संख्या 85 भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने उपरोक्त अवैध कालोनियों के संबंध में पूर्व में ही एफआईआर दर्ज कराई थी तथा स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाए थे, जिनमें किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करने की अपील की गई थी।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया, किन्तु पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित कर कार्रवाई सुचारु रूप से पूरी की गई।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शहर के सुनियोजित विकास के मद्देनज़र अवैध निर्माण एवं अनधिकृत कालोनी विकसित करने वालों पर सख्त रुख भविष्य में भी जारी रहेगा तथा आम नागरिकों से अपील है कि अनधिकृत भूखंड खरीदने से पूर्व मानचित्र स्वीकृति एवं वैधता अवश्य जांच लें।




Post A Comment: