ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 29 नवंबर को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद द्वारा पुलिस कार्यालय पर क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त नगर, नगर जोन के सभी सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य कमिश्नरेट गाजियाबाद के नगर जोन क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करना, अपराध नियंत्रण की रणनीतियों पर चर्चा करना, आगामी वर्ष में संभावित अपराधों के नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।
पुलिस आयुक्त ग़ाज़ियाबाद ने पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के गठन के तीन वर्षों के दौरान घटित अपराधों एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की तथा वर्ष 2026 में अपराधों को विगत वर्षों से काफी कम करने का लक्ष्य रखा।
मीटिंग के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया:-
विगत वर्षों की तुलना में वाहन चोरी, लूट, छीनैती, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों तथा अन्य संज्ञेय अपराधों में उल्लेखनीय कमी लाने हेतु ठोस कार्य योजना तैयार कर प्रभावी अमल सुनिश्चित करना।
विगत वर्षों की अपराध समीक्षा के आधार पर चिन्हित हॉट-स्पॉट्स एवं अपराध संभावित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर लगातार गश्त करना।
संगठित अपराधों, गैंगस्टर गिरोहों एवं आपराधिक नेटवर्क पर सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही अपराधियों पर आवश्यकतानुसार गैंगस्टर एक्ट जैसी कठोर धाराओं के तहत कार्यवाही की जाए।
सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष सतर्कता एवं सक्रियता बरती जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए, रात्रिकालीन गश्त/चेकिंग को और अधिक सघन किया जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, बाजारों एवं कार्यस्थलों के आसपास पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। महिला हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया गया।
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्व निरन्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त ग़ाज़ियाबाद द्वारा प्रत्येक वादी संवाद दिवस पर थाना स्तर पर वादियों को बुलाकर उनको उनके अभियोगों की प्रगति से अवगत कराते हुए उनकी शिकायतों का प्रभावी निवारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा इसमें सभी विवेचकों, बीट एसआई एवं बीट पुलिस अधिकारी के द्वारा प्रभावी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाने वालों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई।
पुलिस आयुक्त ग़ाज़ियाबाद द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस की प्राथमिकता जनता में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना है। जिसके लिए सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ कार्य करने तथा निरन्तर फील्ड में मौजूद रहकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।





Post A Comment: