ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बृहस्पतिवार 11 दिसंबर को प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 के नेतृत्व में संजय, योगेन्द्र, अनिल पुत्रगण चमन सिंह व मनोज पुत्र मांगे राम एवं बबलू चौधरी द्वारा खसरा सं0-239, ग्राम सादाबाद जखेबा, परगना जलालाबाद (अबूपुर), सहरावत फार्म वाली सडक पर अबूपुर रोड रजवाहे, मोदीनगर पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में, अमित, हरीश पुत्र सुरेन्द्र सिंह द्वारा खसरा सं0-129, 130, सादाबाद, जखैवा, मोदीनगर गाजियाबाद पर लगभग 4000 वर्ग मी0 मे अवैध प्लाटिंग की जा रही है। 

देखें वीडियो: -

स्थल निरीक्षण के समय निर्माणकर्ता/कालोनाईजर द्वारा कोई स्वीकृत तलपट मानचित्र/साक्ष्य अभिलेख नहीं दिखाए गये। बताये गये नाम के अनुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है। एवं अंकुर नेहरा पुत्र सन्तोष नेहरा, द्वारा खसरा सं0-588, ग्राम बिसोखर, सन्तपुरा बिसोखर चामण्ड के पास, तहसील मोदीनगर, गाजियाबाद पर लगभग 12000 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग हेतु पूर्व में चिनाई कर सडक पर मिट्टी भराई की गई है तथा बिजली के पोल लगाये गये हैं। उपरोक्त अवैध कालोनी में कालोनाईजर द्वारा बनायी गई सडक, बाउन्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस, आदि को ध्वस्त कर दिया गया। 

उपरोक्त कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। स्थल पर सहायक अभियन्तागण प्रवर्तन जोन-02 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय सहायक अभियन्तागण, अवर अभियन्ता, सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल एवं प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।



Share To:

Post A Comment: