ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार को ग्रामीण जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी थानों व साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 238 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये) रिकवर कर मोबाइल फोन स्वामियों को लौटाये गये।

देखें वीडियो: -

CEIR (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर) पोर्टल पर ग्रामीण जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्रामीण जोन साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा सर्विलांस एवं मैनुअल इनपुट की सहायता से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 238 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये) की बरामदगी की गई है। सभी थानों व साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया। बरामद किये गये मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं। 

पूर्व में भी ग्रामीण जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी थानों व साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा कुल 698 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर सुपुर्द किये जा चुके हैं। वर्ष-2025 में अब तक कुल 936 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं।

थानावार मोबाइल फोन बरामदगी का विवरणः-

1. थाना लोनी – 20

2. थाना ट्रोनिका सिटी – 15

3. थाना अंकुर विहार – 25

4. थाना लोनी बॉर्डर – 24

5. थाना मसूरी – 65

6. थाना मुरादनगर – 28

7. थाना मोदीनगर – 30

8. थाना निवाड़ी- 15

9. थाना भोजपुर- 16



Share To:

Post A Comment: