ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सेक्टर 23 की जागृति विहार में अपने पिता के साथ रह रहीं अंजली शर्मा को पुंन विवाह बंधन में बांधने का कार्य आज परमार्थ सेवा ट्रस्ट के द्वारा संपन्न कराया गया। अंजली शर्मा का पूर्व विवाह जनपद शामली निवासी जिस युवक से हुआ था उसका कोरोना वायरस में निधन हो गया था। अब अंजली शर्मा का विवाह सिवाल खास मेरठ निवासी नीरज के साथ संपन्न किया गया।
बारात संजय नगर स्थित शुभम बैंक्विट हॉल में आई तथा गोधूलि की बेला में विवाह संस्कार शुरू हो गया। तत्पश्चात जयमाला डालकर दोनों ने एक दूसरे को ग्रहण किया और दोनों पक्षों की परिजनों ने पुष्प हार डालकर उनका आशीर्वाद दिया।
परमार्थ शिव ट्रस्ट के द्वारा नव दंपति को विवाह के उपरांत ग्रस्त जीवन में काम आने वाले अनेक उपहार भेंट किए जिन में डबल बेड, बड़ी वाली लोहे की अलमारी, वाशिंग मशीन, टीवी, डिनर सेट स्टील का, मिक्सी कम ग्राइंडर 21 साड़ियां, मेकअप बॉक्स, पर्स, गद्दे डबल बेड के कंबल, बेडशीट आदि उपहारमें दिए।
प्रमुख रूप से वी सिंघल अरुण त्यागी अध्यक्ष परमार्थ सेवा ट्रस्ट, आशीष त्यागी एसौमैक मशीन वाले, शिव कुमार शर्मा महामंत्री हनुमान मंदिर, डॉ बीके शर्मा हनुमान मीडिया प्रभारी, राकेश चंद्र अग्रवाल, रमा गुप्ता, आदर्श सिंगला, मुकेश सिंगला, प्रदीप सिंगला, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन गोयल, ललित जायसवाल, लोकेश सिंगला, लवकेश गुप्ता, हेमंत कंसल, डीके मित्तल का सहयोग रहा। कार्यक्रम में नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी वार्डन सिविल डिफेंस पधारे।



Post A Comment: