ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार व गुरुवार को जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद रविंद्र कुमार माॅंदड़ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद के नेतृत्व में हसंराज, जितेन्द्र सिंह, विनोद कुमार शर्मा एवं रीना, श्रम प्रवर्तन अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा प्रताप विहार, विजयनगर, अम्बेडकर रोड, सर्वोदय आदि स्थानों में बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन एवं चिन्हीकरण अभियान चलाकर 01 बाल श्रमिक मैसर्स सुप्रीम टायर वर्ल्ड, जी०टी० रोड, गाजियाबाद से चिन्हित किया गया एवं 19 किशोर श्रमिकों को विभिन्न दुकानों / प्रतिष्ठानों से चिन्हित किया गया। 

इन बाल एवं किशोर श्रमिकों के 20 सेवायोजकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। जिनमें 01 टायर की दुकान, 03 कपड़ों की दुकान, 02 परचून/जनरल स्टोर, 06 खाने की दुकान. 02 फर्नीचर की दुकान, 04 मोटर वर्कशॉप, 01 इलेक्ट्रोनिक की दुकान एवं 01 सराफा की दुकान शामिल हैं। 

उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि भविष्य में ऐसे और अधिक अभियान चलाकर बाल/किशोर श्रमिकों के चिन्हीकरण को और अधिक बढ़ाया जाएगा जिससे जनपद को बाल श्रम मुक्त किया जा सके एवं बाल श्रम कुप्रथा को रोका जा सके।



Share To:

Post A Comment: