मृतक रविन्द्र कुमार अहिरवार

झांसी : हरिओम कुशवाहा। आज तड़के शहर के जीआईसी क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते हुए 30 वर्षीय एलआईसी में विकास अधिकारी की अचानक हालत बिगड़ने से दर्दनाक मृत्यु हो गई।

सूत्रों के अनुसार, एलआईसी में विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार अहिरवार थाना सीपरी बाजार के नालगंज में रहते थे। क्रिकेट खेलने के शौकीन रविन्द्र आज कार्तिक पूर्णिमा की ऑफिस में छुट्टी होने के चलते सुबह तड़के अपने दोस्तों के साथ जीआईसी ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने गए थे।

मैच के तीसरे ओवर में बोलिंग करते हुए रविन्द्र ने पानी पिया और उसके बाद ही उनको उल्टियां होने लगीं और वो ग्राउंड पर ही बेहोश हो गए।

उनके दोस्त रविन्द्र को एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले कर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने रविन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ख़बर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रविन्द्र कुमार अहिरवार की मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।

Share To:

Post A Comment: