ग़ाज़ियाबाद। शनिवार 23 अगस्त को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इंदिरापुरम द्वारा नगरनिगम बालिका इंटर कॉलेज मकनपुर में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन कर इस वर्ष की सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की 845 छात्राओं ने भागीदारी सुनिश्चित की। जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, महिला सहभागिता बाला मेहरोत्रा, समूह गान प्रभारी विनीता वाजपेयी, गुरूवंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी प्रमोद शुक्ला, मीडिया प्रभारी प्राण मेहरोत्रा, स्कूल प्रिंसिपल अनिता वशिष्ठ, मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहीं। प्रिंसिपल ने छात्राओं के लिए इस प्रतियोगिता को महत्वपूर्ण बताते हुए भारतीय एवं विश्व विज्ञान तकनीक संस्कृति इतिहास राजनीति समाजिक प्रशासनिक जानकारी हेतु बहुउपयोगी बताया।
प्रांतीय सेवा संयोजक हेमंत कुमार वाजपेयी ने भारत को जानो किताब का महत्व बताते हुए देश की सबसे कठिन विभिन्न प्रशासनिक प्रतियोगिताओं में एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।
आज से आरंभ हुई शाखा की प्रतियोगिता 22 स्कूलों के लगभग 2300 विद्यार्थियों की भागीदारी बताते हुए अंतर स्कूल प्रतियोगिता 13 सितम्बर को इंदिरापुरम में होना तय बताया। प्रत्येक स्कूल से 2 सीनियर एवं 2 जूनियर छात्र चयनित होंगे एवं अगले प्रान्तीय चरण प्रश्नमंच में प्रवेश करेंगे।






Post A Comment: