ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। सोमवार 13 मई को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा द्वारा मातृ दिवस कार्यक्रम वेदांतम ग्लोबल स्कूल मकनपुर इंदिरापुरम में बच्चों और अध्यापिकाओं के साथ मनाया गया।

भारतीय परम्परा, संस्कृति व  संस्कार से परिपूर्ण मान सम्मान व स्नेह के साथ मातृत्व व मां के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुऐ 'मातृ दिवस' सदभावना सहित मनाया गया।

"मां इस शब्द की व्याख्या नहीं हो सकती"

बच्चों ने कविता पाठ से मां के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। छोटे बच्चों के द्वारा माँ के सम्मान में बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों ने अपनी मां के लिए बहुत सुंदर कार्ड बनाकर उस पर अपनी भावनाएं लिखकर मां को दिया। 

देखें वीडियो: -

सभी बच्चों को हमारी शाखा की तरफ से उपहार दिए गए और बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से बनाए हुए उपहार से हमको सम्मानित किया। 


इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा विनीता बाजपेई, शाखा सचिव रविन्द्र तिवारी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, शाखा सेवा प्रकल्प प्रभारी निशा मित्तल, शाखा संरक्षक हेमंत बाजपेई, वेदांतम ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी त्यागी और समस्त अध्यापिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अंत में शाखा सचिव रविंद्र तिवारी ने आज के सुंदर कार्यक्रम के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और सभी का आभार व्यक्त किया।



Share To:

Post A Comment: