ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। शुक्रवार 12 अप्रैल की शाम लोकसभा क्षेत्र गाजियाबाद से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खोड़ा चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इससे पहले वो आजाद विहार, वृहस्पतिवार बाजार रोड, श्री राम ट्रेडर्स के सामने और कालू यादव के स्कूल के समीप खोड़ा पहुंचीं और वहां पर आयोजित हवन-पूजन कार्यक्रम में अपने परिजनों, पार्टीजनों व गठबंधन सहयोगियों के साथ शरीक हुईं। इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को उन्हें विजयी बनाने का संकल्प दिलवाया गया। 

तत्पश्चात वहां आयोजित हवन में डॉली शर्मा के साथ समस्त पदाधिकारीगणों एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने अपनी अपनी आहूति दी। इसके बाद उन्होंने विधिवत अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया और वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में खोड़ा वासियों की दुःखती हुई रग को दबाते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को प्रतिदिन शुद्ध गंगाजल मिले, इसके लिए मैं सड़क से संसद तक संघर्ष करूंगी। उन्होंने कहा कि आपकी इस समस्या को मैं पिछले कई सालों से प्रिंट-टीवी-वेब मीडिया माध्यमों से उठाती आई हूँ। लेकिन केंद्र व राज्य की बहरी-गूंगी सरकारों ने मेरी आवाज को अनसुना कर दिया। इसलिए आज आपसे वोट रूपी ताकत मांगने आई हूँ, ताकि आपकी समस्याओं की अनदेखी होने पर उसको लेकर सड़क से संसद तक कोहराम मचा सकूँ। 

उन्होंने कहा कि खोड़ा का समग्र विकास हमारा ध्येय है। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और पूर्वी दिल्ली की सीमा से लगने वाले इस क्षेत्र का बड़ा हिस्सा हमारे गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र का अभिन्न अंग है। इसलिए यहां की सड़कें अच्छी हों, नालियां ठीक बने, स्वच्छता का हरवक्त ख्याल रखा जाए, यहां बुनियादी शिक्षा व जनस्वास्थ्य की व्यवस्था हो, सबको रोजगार मिले और बेरोजगारी दूर हो, यही हमारी इच्छा है। यह तभी पूरी हो पाएगी, जब आप अपना कीमती वोट देकर जिताएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बढ़ती महंगाई, राहजनी, लूटमार से मेहनतकश वर्ग के लोग परेशान होते हैं। इसलिए इन्हें काबू में करना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपने मोबाइल नम्बर पर मिस्डकॉल दिलवाईं और कांग्रेस की विभिन्न गारंटी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए उनसे भरपूर मत समर्थन देने की जरूरत बताईं।

इस अवसर पर गठबंधन के अन्य पदाधिकारीगण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज से लेकर संविधान तक खतरे में है। इसलिए दोनों को बचाने के लिए हम सबों को एकजुट होना होगा। किसान, मजदूर, कारीगर, युवक और महिलाएं जब एकजुट हो जाएंगी तो तानाशाह की सरकार का अंत हो जाएगा और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। जो जनकल्याणकारी योजनाओं के मार्फ़त लोगों की भलाई करेगी।

इस मौके पर विनीत त्यागी जिलाध्यक्ष कांग्रेस; विजय चौधरी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस; फैसल हुसैन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी; वीरेंद्र यादव महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी; डिंपल यादव समाजवादी पार्टी, सचिन शर्मा जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी; महेश आहूजा जिलाध्यक्ष शिवसेना गाजियाबाद महानगर, काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, किसान कांग्रेस के सचिव सह राष्ट्रीय संयोजक अमित शर्मा, राजेश गुप्ता, खोड़ा नगर अध्यक्ष कांग्रेस महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता त्यागी के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




Share To:

Post A Comment: