Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। इंदिरापुरम नीतिखंड एक गली नंबर 7 पार्क स्ट्रीट की कुल 8 स्ट्रीट लाइट काफी समय से खराब थीं। यहाँ के निवासियों को अँधेरे के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। परेशान होकर लेन की आरडब्लूए के प्रेसिडेंट एडवोकेट राहुल तोमर ने अपनी परेशानी पत्रकार बृजेश कुमार को बताई।

बृजेश कुमार ने शुक्रवार 12 अप्रैल को इसकी लिखित कंप्लेंट जीडीए में दर्ज करवा दी। जीडीए ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंप्लेन टीम हेड सोहन पाल सिंह को फॉरवर्ड कर दी, जिन्होंने शनिवार 13 अप्रैल को टीम भेज दी। टीम के लोकेश पाल और कपिल तोमर ने गली की सभी ख़राब 8 स्ट्रीट लाइट ठीक कर दीं। सभी लाइट ठीक होकर जल पड़ीं तो गली के निवासियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। सभी ने योगी सरकार और जीडीए को धन्यवाद भी दिया।




Share To:

Post A Comment: