अलवर : बृजेश कुमार। युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गाजियाबाद सौरभ यादव ने राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक व पूर्व सांसद अलवर महंत योगी बालकनाथ के नेत्रत्व मे राजस्थान के अलवर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन मे चुनावी प्रचार के आखिरी दिन धुंआधार रोड शो करते हुए तथा निरंतर जनसंपर्क कार्यक्रम करते हुए कुछ नुक्कड़ सभा व चौपालो पर जनसंपर्क किया। जिसमे जन समूह से मोदी सरकार की बेहतरी के प्रकल्पों पर चर्चा की। 

इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी भाजपा भूपेन्द्र यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी ही असली गारंटी है। 

विधायक व पूर्व सांसद अलवर महंत योगी बालकनाथ ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर चल पड़ा है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की एकमात्र चर्चा की और साथ ही कहा कि अबक़ी बार 400 पार का नारा सार्थक ज़रूर होगा।

 इस दौरान डॉ करण सिंह यादव (पूर्व सांसद अलवर) ने आज के समय में नरेंद्र मोदी को देश की जरूरत बताया। उन्होंने भूपेंद्र यादव के विषय में कहते हुए उनकी प्रासंगिकता के बारे मे बताया कि भूपेंद्र यादव क्षेत्र के लिए कितना बड़ा महत्व रखते हैं। क्योंकि मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री हैं और अलवर के विकास के लिए उनका रोड मैप बना हुआ है इसीलिए हमें उन्हें जिताना चाहिए।

तिजारा के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने अलवर लोकसभा के मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल को भाजपा को अधिक से अधिक वोट देने का आग्रह किया जिससे लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव भारी बहुमत से विजयी होकर हमारे अलवर के विकास को तीव्र गति से कराने का कार्य करेंगे। 

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एससी मोर्चा रामकिशन मेघवाल ने भी मोदी सरकार की नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया।

इस दौरान रामवीर यादव वरिष्ठ भाजपा नेता तिजारा, जेपी यादव (अध्यक्ष प्रधान समिति तिजारा), देशपाल यादव वरिष्ठ भाजपा नेता, डॉ गौतम यादव (प्रतिनिधि पूर्व सांसद), जयपाल यादव समाजसेवी, सहयोगी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ यादव, डॉ कौशल यादव, पंडित अशोक भारतीय वरिष्ठ भाजपा नेता गाजियाबाद, मनोज यादव शिक्षाविद, सतपाल यादव, नवीन यादव, शिवरतन यादव, राजेश यादव, महेंद्र सिंह यादव (बसनी), नरेंद्र यादव फूसापुर, रामप्यारे यादव, ठाकुर चंद्रभान सिंह, जितेंद्र त्यागी, रोहित यादव, कृष्णा शुक्ला, श्याम, रुद्र यादव आदि हजारों की संख्या में  उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: