ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 21 मार्च को स्वर्णजयंती पार्क इंदिरापुरम में चर्चित जैन केयर फाउंडेशन ने वार्ड 81 के पार्षद धीरज अग्रवाल के साथ मिलकर प्लांट ड्राइव आयोजित की।

प्लांट ड्राइव में पार्षद धीरज अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, स्वर्णजयंती पार्क वरिष्ठजन फोरम एवं मॉर्निंग लाफिंग ग्रुप के सदस्यों ने चर्चित जैन केयर फाउंडेशन के साथ मिल कर पौधारोपण किया। 

प्लांट ड्राइव में प्रमुख रूप से डीसी माथुर, केपी सिंह, कृष्ण लाल खत्री, केसरवानी, हर्ष रावत, मुकेश महाजन, अशोक नारंग, आरपी मिश्रा, राकेश पालीवाल, सतवीर सिंह, अश्वनी तलवार, नरेश यादव, रविन्द्र चौहान, सचिन स्वर्णकार, अजय गोयल एवं पूजा आदि उपस्थित रहे।

सभी ने चर्चित जैन केयर फाउंडेशन के मिशन "1 साल में 5 लाख प्लांट इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा" की काफी तारीफ की और इस मिशन में अपना पुरा सहयोग देने का वादा किया।

इस अवसर पर पार्षद धीरज अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष हैं तो हम हैं। हम चर्चित जैन केयर फाउंडेशन के साथ मिलकर वार्ड 81 में एक लाख पौधे लगाएंगे।

देखें वीडियो: -

चर्चित जैन केयर फाउंडेशन के संस्थापक नीरज जैन ने कहा कि हम पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेते हैं। हमारा गोल है क्लीन इंदिरापुरम ग्रीन इंदिरापुरम। उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि इस ड्राइव में सुमित जैन और फैमिली (शाहदरा) जिन्होंने इस ड्राइव के लिए 44 स्नैक प्लांट का सहयोग दिया। सिनियर सिटीजन ओम प्रकाश (शक्ति खंड 2 , इंदिरापुरम) जिन्होंने 5 जामुन और 1 लेमन के प्लांट का योगदान दिया। आप दोनों का आभार। 

कार्यक्रम के अंत में नीरज जैन ने सभी लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।



Share To:

Post A Comment: