Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार।  भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई की ओर से शनिवार को दिल्ली मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज के सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ओम प्रकाश धनकड़  मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने की।

प्रबुद्ध सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस दौरान मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनकड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आज जो अपने सर्वोच्च शिखर पर है। उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है। आप सभी समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आपके द्वारा जनता में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया गया।

धनकड़ ने कहा कि आप जानते हैं कि जब तक देश की बागडोर मोदी के हाथों में है तब तक देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा की तरफ कोई भी देश आंख उठाकर नहीं देख सकता है। अनुच्छेद 370 का खात्मा, अयोध्या भव्य मंदिर निर्माण, तीन तलाक, लद्दाख व जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित करने जैसे अभूतपूर्व निर्णय व कार्य हैं। उन्होने बदलते भारत की तस्वीर संतों, देशभक्तों, समाजसुधारकों की पहचान से ओत प्रोत दिखाई पड़ती है। जिसको आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। 

लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लोकसभा 2024 का शंखनाद बताया। लोकसभा संयोजक अजय शर्मा ने प्रस्तावना के दौरान लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पुख्ता बताते हुए गाजियाबाद की जीत के मार्जिन को बढ़ाने की ओर चुनाव को केंद्रित करने का लक्ष्य बताया। गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने गाजियाबाद को प्रबुद्ध नगरी बताते हुए सभी का आभार जताया। लोकसभा प्रबुद्ध जन सम्मेलन को जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह, महापौर सुनीता दयाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय मंत्री हरिओम शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल, लोकसभा सह प्रभारी सुभाष भाटी आदि ने भी संबोधित किया। 

इस मौके पर विभिन्न कार्यक्षेत्र शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यवसायी, प्रोफेसर तथा विभिन्न समाज व कार्यक्षेत्र से आये प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव ने किया।



Share To:

Post A Comment: