ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शुक्रवार 22 मार्च को इंदिरापुरम वार्ड 87 के पार्षद अनुज त्यागी ने जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स से उनके कार्यालय में भेंट की। पार्षद अनुज त्यागी ने जीडीए उपाध्यक्ष को वार्ड 87 में हो रहे अतिक्रमण के बारे में विस्तार से बताया। ऑरेंज काउंटी सोसायटी से लेकर मंगल बाजार तक, शुक्र बाजार से लेकर मकनपुर गांव तक, शिप्रा रिवेरा के चारों तरफ, सेंट थॉमस स्कूल के चारों तरफ जो अतिक्रमण बढ़ रहा है एवं जिससे यातायात में बहुत दुविधा हो रही है, जगह जगह खोखे रेहड़ी लगी हुई है। इन सारी परेशानियों से अतुल वत्स को अवगत कराया।
संवाददाता से बातचीत में पार्षद अनुज त्यागी ने बताया कि इसकी कंप्लेंट पहले भी राकेश कुमार सिंह जीडीए वीसी को दी थी। उन्होंने संज्ञान में लिया भी था पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए नए जीडीए वीसी अतुल वत्स को पत्र दिया है। साथ ही न्याय खंड 3 में जो जीडीए की भूमि पर झुग्गियां हैं, पार्क में जो झुग्गी डालकर अतिक्रमण है, ज्ञान खंड 4 और ग्रीन बेल्ट में जो झुग्गी डालकर अतिक्रमण हो रखा है। उन सभी पर भी विशेष तौर पर कार्रवाई की जाए, उसके लिए भी लेटर दिया है। जीडीए वीसी की तरफ से जल्द ही कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
Post A Comment: