टाटा मोटर्स के कस्टमर केयर हेड डिम्पल मेहता ने फीता काटकर किया उदघाटन: -

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार।  सोमवार 19 फरवरी को मेरठ रोड ग़ाज़ियाबाद में सब टाटा मोटर्स द्वारा भारत का सबसे बडा सर्विस सेन्टर खोला गया। जिसका उदघाटन टाटा मोटर्स के कस्टमर केयर हेड डिम्पल मेहता ने फीता काटकर किया। 

सब टाटा मोटर्स के एमडी आरके शर्मा ने बताया कि ग़ाज़ियाबाद के लोगों के लिये हर्ष की बात है कि आज यहाँ पर भारत का सबसे बडा सर्विस सेन्टर खोला गया है। यहाँ पर सर्विस सेन्टर खोले जाने से ग़ाज़ियाबाद सहित एनसीआर के सभी टाटा वाहन मालिकों को भी सुविधायें मिलेंगी। उन्होने बताया कि हमारा संस्थान टाटा वाहन मालिकों को बेहतर सुविधा देने के लिये सदैव तत्पर रहेगा। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिम्पल मेहता के साथ प्रसून सिंह, रितेश खरे, दीपक सैनी सहित सब टाटा मोटर्स की समस्त टीम मौजूद रही।



Share To:

Post A Comment: