ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। सोमवार 19 फरवरी को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह अवध पैलेस, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2023 के अन्तर्गत आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिग सेरेमनी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज 10 लाख करोड़ रू० से अधिक के निवेश वाले 14,000 प्रस्तावों को धरातल पर लाने हेतु इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-04 का आयोजन किया गया। इस निवेश से लगभग 33 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। इस प्रकार उत्तर प्रदेश को एक नया उत्तर प्रदेश 'उद्यम प्रदेश' बनाने का सक्रिय प्रयास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। यह उद्यम प्रदेश देश के विकास का इंजन साबित होगा।

पहली ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 60,000 करोड़ रू० के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने वाली समर्थ भाजपा सरकार द्वारा 6 वर्ष बाद इस बार 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को आज इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से उदघाटन किया गया। यह परिवर्तन, यह गति नए उत्तर प्रदेश की पहचान है।

जनपद गाजियाबाद, जिसे "उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार' के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर प्रदेश के विकास का पथ प्रदर्शक साबित होगा। यहाँ के निवेशकों के लगभग 36,000 करोड़ रू0 के 278 प्रस्तावों को आज की इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से साकार किया गया। इनमें से MSME क्षेत्र के लगभग 2175 करोड़ रू0 के 160 MOUS तैयार हैं। ये सभी निवेशक बधाई के पात्र हैं, जोकि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए 'निवेश सारथी पोर्टल' पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए सरकार द्वारा विभिन्न नीतियों के माध्यम से निवेशकों को दिये जा रहे इन्सेन्टिव्स व अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते हुए शीघ्र ही अपनी इकाई की स्थापना की ओर बढ़े और इस प्रकार जनपद, प्रदेश व देश के विकास में सहभागी बन रहे हैं।

लगभग 12 लाख की बड़ी कार्यशील आबादी वाला जनपद गाजियाबाद इन नई इकाईयों की स्थापना के साथ और भी विशाल औद्योगिक हब के रूप में स्थापित होगा तथा बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करेगा। वर्तमान में गाजियाबाद में लगभग 72000 इकाईयां कार्यरत हैं। इन नए निवेश प्रस्तावों के साथ इकाईयों की संख्या में वृद्धि होगी तथा 1.50 लाख नये रोजगार सृजित हो सकेगें। इस प्रकार जिले की तीव्र आर्थक प्रगति हो सकेगी। यहाँ से अभी प्रतिवर्ष लगभग 18,000 करोड़ रू० का निर्यात किया जा रहा है, जिसके निकट भविष्य में तेजी से बढ़ने की सम्भावना है। इससे जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का प्रमुख 'एक्सपोर्ट हब' बनकर उभरेगा।

24 औद्योगिक क्षेत्रों तथा बेहतर रोड, एयर व रेल कनेक्टिविटी गाजियाबाद को उद्योग स्थापना हेतु एक आदर्श स्थल बनाते हैं। सभी निवेशकों ने जनपद गाजियाबाद में निवेश हेतु बड़े पैमाने पर रूचि प्रदर्शित की । इसी का परिणाम है कि 36000 करोड़ रू० के MOUs आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग के लिए तैयार हैं। इसके लिए सभी निवेशकों ने आज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सभी मिलकर प्रदेश को जल्दी ही 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी बनाने में सहयोगी बनेंगे। 

इस कार्यक्रम में जिलापंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह, गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग, MLC दिनेश गोयल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, गाजियाबाद औद्योगिक निर्देशक आर.एम. उपसीदा, हिमांशु (एल.डी.एम.), संजीव गुप्ता, अतुल जैन, ललित जैसवाल, हरिओम गुप्ता, बृजेश चौधरी, उपेंद्र गोयल, हरिओम चौहान, सत्यभूषण अग्रवाल, अजय शर्मा, अरुण अग्रवाल और सभी औद्योगिक बंधु, अधिकारीगण एवं पत्रकार उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: