ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 4 जनवरी को भाजपा इंदिरापुरम मंडल में नमो ऐप डाउनलोड करवाने के कार्य को गति प्रदान करने के लिए एक बैठक का आयोजन उमा शंकर तोमर के ज्ञान खण्ड कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोनीत पार्षद सुनीता नागपाल ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर ज्यादा से ज्यादा नमो ऐप डाउनलोड करवाने के लिए पाँचो पार्षदों को उनके वार्ड में ज्यादा से ज्यादा कैम्प लगा कर ऐप डाउनलोड करवाने की जिम्मेदारी दी गयी।

भाजपा इंदिरापुरम मंडल के पदाधिकारियों और पार्षदों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल संयोजक (नमो ऐप) मनोज डागा, महामंत्री उमा शंकर तोमर, दिनेश सिंह, संजीव शर्मा, उदय बीर सिंह, अनिल मेंदीरत्ता, कमलकांत शर्मा, कृष्ण त्यागी, खिलेंद्र चौधरी, किशोर ठाकुर, अपर्णा मिश्रा, पार्षद संजय सिंह, पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद हरीश कराकोटी उपस्थित रहे। वार्ड 98 से पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता और वार्ड 99 से दामोदर उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: