ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 2 जुलाई 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित 'सशस्त्र बल ट्रांसफ्यूजन केंद्र' पर आयोजित रक्तदान और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों के लिए रक्तदान कैंप आयोजित किया गया।
यह कैंप 'ट्रांस हिंडन वेलफेयर क्लब' के द्वारा आयोजित किया गया था। इस कैम्प में सांसद वीके सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
कैंप में सांसद वीके सिंह ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में अपनी आंखों की जांच करा कर कैंप के सभी कर्मचारियों, डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाया और उनके इस कार्य की सराहना भी की।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय शुक्ला, पार्षद डॉ अनिल तोमर, महामंत्री सागर रावत, संजीव शर्मा, उदयबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: