ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 14 जून 2023 को ग़ाज़ियाबाद सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह तमिलनाडु के कन्याकुमारी में आयोजित संगठनात्मक कार्यक्रमों में उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कन्याकुमारी की जिला कमेटी के सदस्यों के साथ महासम्पर्क अभियान की बैठक की। इस बैठक के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने बीते 9 वर्षों में मोदी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और उन सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कार्यक्रम कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया इंफ्लुएंशरों के साथ एक सार्थक बैठक की और इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मोदी सरकार के कार्यों और लोक कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में बताया और उन्हें जनता से अवगत कराने की चर्चा की।
अगला कार्यक्रम विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 'संयुक मोर्चा सम्मेलन' के लोगों के साथ टिफिन बैठक की और क्षेत्रीय मुद्दों पर उनकी समस्याओं के बारे में बात करते हुए उनके समाधान की कोशिश की गई।
Post A Comment: