ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 19 जून वार्ड नम्बर 99, वैभवखण्ड, इंदिरापुरम की पार्षद प्रीति जैन के अनुरोध पर स्थानीय वैभव पार्क में उद्यान विभाग जीडीए/नगर निगम द्वारा साफ-सफाई और पौधों-वृक्षों की कटाई-छंटाई के पांच दिवसीय अभियान का शुभारंभ गत दिनों किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर यहां पर 2 दिवसीय योग शिविर का आयोजन आगामी 20-21 जून को किया जाना है। जिसमें सुप्रसिद्ध योग आचार्य नीलिमा जैन, इंटरनेशनल योग गुरु, आयुष मंत्रालय व मुख्य परीक्षक, आयुष मंत्रालय वाईसीबी योगा के माध्यम से योगाभ्यास करवाया जाएगा। इस मौके पर काफी लोग यहां पर योगाभ्यास करने के लिए जुटेंगे। जिसके दृष्टिगत यह साफ सफाई व कटाई छंटाई का कार्य किया जा रहा है।
विभागीय मालियों द्वारा पेड़-पौधों की सुंदर कटाई-छंटाई करवाई जा रही है। इसके अलावा, पूरे पार्क व फुटपाथ की सफाई की जा रही है।
Post A Comment: