ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 27 मई 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ग़ाज़ियाबाद के RKGIT कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित 'युवा उत्सव कार्यक्रम' में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। 


इस कार्यक्रम का मुख्य विषय पंचप्रण एवं इंडिया @2047 के अंतर्गत ग़ाज़ियाबाद के युवा कलाकारों के लिए पेंटिग, युवा कविता पाठ एवं मोबाइल फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

ग़ाज़ियाबाद के लोकप्रिय सांसद वीके सिंह ने इस 'युवा उत्सव' के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों, ग़ाज़ियाबाद के विद्यालयों, स्टेडियम और खेल मैदानों से जुड़े हुए युवा खिलाड़ियों को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल प्रोत्साहन किट देकर सभी का मनोबल बढ़ाया और खेलों व अन्य क्षेत्रों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए सभी को जागरूक भी किया। 

इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम के माध्यम से सांसद वीके सिंह ने समस्त संसदीय क्षेत्र ग़ाज़ियाबाद के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी युवा क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े, खेलों से जुड़े। ताकि आपका शरीर स्वस्थ रहे व आपकी प्रतिभाएं सामने आएं। इसके साथ ही खेलों व नई रचनात्मक कामों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़े। ताकि अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का विश्व में परचम लहराए। 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से RKGIT कॉलेज के चेयरमैन एवं एमएलसी दिनेश गोयल, ग़ाज़ियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, नेहरू युवा केंद्र उप निदेशक देवेंद्र कुमार व संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं युवाओं की उपस्थिति रही।



Share To:

Post A Comment: