Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 20 मई को सुबह जयपुरिया सनराइज ग्रीन, इंदिरापुरम में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक निशुल्क रक्त परीक्षण शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क CBC, शुगर, कोलेस्ट्रॉल के लिए सैंपल लिए गए, गरीबों और वंचितों के लिए निःशुल्क थायराइड टेस्ट भी किया गया।

इस निःशुल्क कैंप में स्नेह पाथ लैब, वसुंधरा की अनुभवी टीम ने 72 लोगों के रक्त सैंपल लिए। अगले कुछ घंटो में सैंपल रिजल्ट सभी लाभार्थी तक भेजे जाने का भरोसा दिलाया।

सनराइज ग्रीन AoA की तरफ से सचिव सुचित सिंघल और बोर्ड मेंबर किरण सेठ ने आयोजन मंडल टीम प्रभाकर, स्नेहा और उनकी टीम का इस कल्याणकारी काम के लिए धन्यवाद दिया। 

प्रभाकर ने जन कल्याण कार्यों को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया।

Share To:

Post A Comment: