हिंदू धर्म गुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि भारत श्रीराम की धरती है श्री कृष्ण की धरती है गुरु गोविंद सिंह की धरती है संत रविदास की धरती है बिरसा मुंडा की धरती है। हम भारत में श्री राम और श्री बजरंगबली का नाम नहीं लें तो जेरूसलम अरब में नाम लेंगे क्या?
कुछ प्रदेशों में बजरंग दल को बैन करने की बात जो राजनेता कर रहे हैं विशेषकर कांग्रेस यह दुर्भाग्यपूर्ण है। तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यहां आतंकवादियों की वकालत करने के लिए भी मिल जाते हैं, श्रीराम की धरती में राम के विरोध में खड़े होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं और अब सनातन की रक्षा राष्ट्रवाद के विषय पर काम करने वाले प्रखर संगठन बजरंग दल को बैन करने की मंशा बना रहे हैं। ऐसे लोगों को श्री राम और बजरंगबली के नाम से कष्ट है। उन्हें किसी अन्य ऐसे देश में चले जाने की आवश्यकता है। जहां लोग श्री राम को नहीं मानते हैं।
भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के पूर्वज श्री राम को मानने वाले रहे हैं और अब भारत में रहते हुए भारतीय का नकाब लगाकर यह सनातन विरोधी और देशद्रोही को हमारे प्रभु एवं हम सबों के आराध्य देव श्री राम के नाम से कष्ट है। बजरंगबली और बजरंग दल का जो विरोध कर रहे हैं। आने वाले चुनाव में भारत की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
Post A Comment: