ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 19 मई। गत सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों में पुंडरीक फाउंडेशन ने सेवा प्रकल्प कैंपेन "उमंग" के अंतर्गत डाबर रियल फ्रूट जूस, डाबर कोकोनट ऑयल, गिलोय टेबलेट, सुरक्षा कवच टी, रत्नप्राश चॉकलेट, ग्लूकॉन सी, कलर पेंस, दवाइयां आयरन सिरप इत्यादि का वितरण 41वीं बटालियन पीएसी (पुलिस बल) वैशाली व रेनबो स्कूल वैशाली में कुल 900 से अधिक पुलिस बल व विद्यार्थियों में किया गया।
कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते पुलिस बल को हेल्थ व न्यूट्रीशन के लिए अधिक सजग किया गया। अत्याधिक कार्य के दबाव के चलते लाइफस्टाइल डिजीज का खतरा बना रहता है।
इस अवसर पर कमांडेंट शालिनी, एसआई गौरव यादव, प्रिंसिपल किरण राणा, डॉ ऋतु वर्मा (सरकारी डिस्पेंसरी वैशाली), मोहित सक्सेना, पवित्रा, स्वराज लालाजी, मोहित, विपिन गिरी, वरुण सिंह पुंडीर व अन्य सज्जनों ने सेवा भाव दिया तथा "उमंग" अभियान को आगे बढ़ाया।
Post A Comment: