ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। गत सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमो में पुंडरीक फाउंडेशन ने सेवा प्रकल्प  कैंपेन "उमंग" के अंतर्गत डाबर रियल फ्रूट जूस, डाबर ऑर्गेनिक शहद, हैंडवाशेस आदि का निःशुल्क वितरण किया। 

ये वितरण प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत (180 संख्या सरकारी डिस्पेंसरी वैशाली गर्भवती माताओं), रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, वैशाली स्थित मंदिर, कुष्ठ रोग आश्रम हिंडन विहार गाजियाबाद स्थित कुल 1050 से अधिक बुजुर्गो, महिलाओं, रोगियों व आमजनमानस में किया गया। 

सुरक्षित मातृत्व के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को इस अभियान के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है। 
देखें वीडियो: -

इस अवसर पर डॉ ऋतु वर्मा (सरकारी डिस्पेंसरी वैशाली), मोहित, सुरेंद्र सिंह भाटी (रेलवे स्टेशन गाजियाबाद), मनोज चौहान, कमल सिंह (मंदिर, वैशाली), अंकित, गौरव कुशवाह, विकास, मछेंद्र पुरी, (कुष्ठ आश्रम, हिंडन विहार), विपिन गिरी, वरुण सिंह पुंडीर  व अन्य सज्जनों ने सेवा भाव दिया व "उमंग" अभियान को आगे बढ़ाया।

देखें वीडियो: -


Share To:

Post A Comment: