ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बूथ सशक्तिकरण अभियान हेतु वार्ड संख्या-25, एल-ब्लॉक, अंबेडकरनगर, शंकरपुरी में बूथ सत्यापन एवं गठित करने हेतु बैठक आहूत की गई। शक्ति केंद्र-5 व 6 के बूथों का सत्यापन एवं गठन किया गया।

इस अवसर पर शक्ति केंद्र के प्रभारी लेखराज माहौर एडवोकेट पूर्व महानगर महामंत्री ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी अपने सभी शक्ति केंद्रों पर सभी बूथों का सत्यापन कर गठित कर रही है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जिता सके। 

भाजपा द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अल्पकालीन विस्तारक के रूप में मुझ जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र पर भेज कर सभी बूथों को मजबूत किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को ""मेरा बूथ सबसे मजबूत"" का स्लोगन दिया गया है। इसके तहत सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों को गठित करने एवं मजबूत करने में लगे हुए हैं। 

इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रभारी लेखराज माहौर एडवोकेट पूर्व महानगर महामंत्री एवं शक्ति केंद्र संयोजक सुरेंद्र सेन पार्षद, वार्ड अध्यक्ष कन्हैयालाल, अरुण कुमार, कमलेश शर्मा, डॉ राजेंद्र पाल, सुशील कुमार, विनय शर्मा, चंद्रपाल, श्याम सिंह, जगदीश एवं ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: