ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 6 मार्च को भारत तिब्बत सहयोग मंच - मेरठ प्रांत के होली मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद जिले के आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोविंदपुरम में किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संदीप चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमहंत पंकज (मार्कण्डेय पशुपतिनाथ) और श्रीकृष्ण गौतम (सदस्य NRUCC) रहे। 

देखें वीडियो: -

कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। उसके बाद ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने होली के गानों पर नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया। 

देखें वीडियो: -

तत्पश्चात राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग धूमधाम से होली मनाये और ध्यान रखें कि होली में कोई भी चाइना की वस्तु ना खरीदें। साथ ही अन्य लोगो को भी जागरूक करें कि वह भी चाइनीज वस्तुओं का प्रयोग ना करें। 

श्रीमहंत पंकज ने आशीर्वचन देते हुये कहा कि सभी सनातनी होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाये और अपनी सभ्यता व संस्कृति को बढ़ाएं। 

अंत मे प्रांत अध्यक्ष डॉ संदीप चौधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महिला विभाग की अध्यक्ष डॉ सुमन कौशिक ने किया।

फिर सभी कार्यकर्ताओं ने होली मिलन के उत्सव को एक साथ मिलकर चंदन, गुलाल और फूलों के साथ हर्षोल्लास से मनाया। 


इस अवसर पर मेरठ प्रांत के  सभी जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमे प्रमुख रूप से  राष्ट्रीय कार्यलय प्रभारी वीरेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयकमल अग्रवाल, प्रांत अध्यक्ष महिला विभाग डॉ सुमन कौशिक, प्रांत अध्यक्ष युवा विभाग अभिषेक प्रधान, प्रांत मंत्री रेणुका शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग प्रचारक अभिषेक, गगनेश त्यागी, अनिवेश पुण्डीर, अवनीश त्यागी, विजय वर्मा, संदीप त्यागी, कुँवरदीप देशवाल, हिमांशु त्यागी, राहुल मलिक, हर्ष त्यागी, सोनू बाना, नवनीत जैन, अभिनव जैन, कमलजीत भड़ाना, शिवम प्रताप, प्रवेश बटार, रश्मिकांत, वीना शर्मा, कमलेश, हेमंत वाजपेयी एवं पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: