नई दिल्ली : पुनीत माथुर । दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले टीवी शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के होस्ट बेयर ग्रिल्स के बारे में कौन नहीं जनता। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक: डिस्कवरी पर हमारे जंगल एडवेंचर के दौरान भीगने के बाद पीएम मोदी के साथ चाय पीना। यह पल याद दिलाता है कि किस तरह से मास्क और ओहदों के पीछे हम सब एक जैसे हैं।”


बियर गिल्स का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब दुनिया भर में किसान आंदोलन को लेकर समर्थन और विरोध की चर्चा हो रही है। इंटरनेशनल सेलिब्रेटी रिहाना के ट्वीट के बाद देश के कई दिग्गजों ने भी इस पर ट्वीट किया है। ऐसे में बियर ग्रिल्स के ट्वीट के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट ने किसान आंदोलन से संबंधित कोई भी टिप्पणी नहीं की है। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेयर ग्रिल के साथ डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड के एक स्पेशल एपिसोड में नजर आए थे। अपने समय में यह ट्रेडिंग टेलीविजन इवेंट बना था।

Share To:

Post A Comment: