ग़ाज़ियाबाद : पुनीत कृष्णा। आज खालसा हेल्प इंटरनेशनल के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना वायरस बिटामिन दवाइयों का निशुल्क वितरण गॉड सोसाइटी  एक्सटेंशन विजय नगर बायपास गुरुद्वारा सिंह सभा में किया गया।

साथ ही आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय जैसे सुरक्षा ही बचाव है,  मास्क का निरंतर प्रयोग करें,  जरूरी आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें व  बाहर जाने पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें आदि बताए गए। 


कार्यक्रम के संयोजक प्रधान सरदार गुरमीत सिंह जी ने बताया कि खालसा हेल्प कोर्णाक आल संकट के साथ-साथ देश के किसी भी प्रकार के आपदा संकट काल में काम करेगी। खालसा हेल्प का उद्देश्य देश की सेवा करना है।  कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं के लिए खालसा हेल्थ से संपर्क कर सकता है।

खालसा हेल्प द्वारा दवाइयों व भोजन आदि आवश्यक वस्तुओं का वितरण निरंतर किया जा रहा है।


इस अवसर पर खालसा हेल्प ने अपना मोबाइल नंबर 909 704 1313 भी जारी किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश्वर सिंह जग्गी, महेंद्र सिंह सोडी, सुरजीत शिबू, तरुण नागपाल, गुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरजीत सिंह डंक, मुकेश महाजन, जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह रिंका आदि मौजूद रहे ।
Share To:

Post A Comment: