ग़ाज़ियाबाद : मोरटा निवासी एक युवक सुनील ने शनिवार को मीडिया के समक्ष अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह लगातार उसकी जिंदगी नर्क बना रही है। सुनील ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी (जिनका नाम नेहा बताया गया है, परिवर्तित नाम) के अन्य लोगों से अवैध संबंध हैं और इसके सबूत भी उनके पास मौजूद हैं।

सुनील ने बताया कि उनकी शादी 27 जून 2020 को सिहानी निवासी नेहा से हुई थी। 14 जून 2021 को उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई और कुछ समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन बाद में उन्हें पत्नी के कथित अवैध संबंधों का पता चला। उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने उनकी एक न सुनी और उल्टे उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए।

देखें वीडियो: -

सुनील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया, "मुझे मेरी पत्नी से बचाओ... मैं रोज रोज पुलिस की प्रताड़ना से आहत हूं। मेरे खिलाफ इतने मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं कि रोज थाने-चौकी और कोर्ट के चक्कर काट-काट कर मैं परेशान हो गया हूं। समाज में मेरी बहुत बदनामी हो रही है। मेरी पत्नी पुलिस की निगरानी में दहेज का सामान भी लेकर चली गई। फिर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।"

युवक का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रही, बल्कि उल्टे उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है। सुनील ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पास सबूत हैं, लेकिन कानूनी प्रक्रिया में उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही।

यह मामला वैवाहिक विवादों और घरेलू उत्पीड़न के आरोपों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहा है। अभी तक पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: