ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। पुलिस आयुक्त ग़ाज़ियाबाद के निर्देशों के क्रम में तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/यातायात) एवं पुलिस उपायुक्त–यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न माध्यमों (जनशिकायत, कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया आदि) से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त–यातायात प्रथम के नेतृत्व में सोमवार को बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, लोहा मंडी में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले अनधिकृत रूप से मुख्य मार्ग पर खड़े व्यावसायिक वाहनों जैसे ट्रक, ट्रॉला, ट्रैक्टर आदि के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। अभियान में यातायात निरीक्षक–प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ऐसे वाहनों को क्रेन/हाइड्रा की सहायता से टो कराकर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कराते हुए संबंधित वाहन स्वामी/संरक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही भी अमल में लाई गई तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए।

यातायात पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को स्थायी रूप से सुदृढ़ बनाए रखने हेतु नियमित रूप से अतिरिक्त ट्रेमो मोबाइल के साथ ही साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर निगरानी एवं नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आमजन को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन उपलब्ध कराया जा सके। वर्ष 2025 में यातायात पुलिस द्वारा लोहा मंडी क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण गाजियाबाद कमिश्नरेट में नो-पार्किंग जोन में खड़े कुल 1,71,692 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं, जो सतत रूप से जारी है।

भविष्य में यदि उक्त मार्ग पर नो-पार्किंग क्षेत्र में इस प्रकार का वाहन खड़ा पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध चालानी एवं टो की कार्यवाही के साथ-साथ विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।



Share To:

Post A Comment: