हरियाणा : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार को हरियाणा के रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी {राष्ट्रीय महासचिव,संगठन राष्ट्रीय लोकदल} का आयोजक अंकित धनाना ने अपने साथियों के साथ पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।

उन्होंने किसान-कमेरा वर्ग को आगे बढ़ने और पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया तथा हरियाणा के उत्थान हेतु गाँव ओर किसान, युवाओं, महिलाओं को प्राथमिकता देने की अपील की तथा सभी वर्गों को एकजुट करने की बात कही।

इस मौक़े पर चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से प्रेरित होकर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी में आस्था रखते हुए सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेन्द्र चिकारा {प्रदेश महासचिव, हरियाणा}, ओ॰डी॰ त्यागी {प्रदेश सचिव, उत्तर प्रदेश}, बाली शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, युवा-हरियाणा), अमित आर॰के॰ {प्रदेश महासचिव, किसान प्रकोष्ठ- उत्तर प्रदेश} आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्यजन- जनमानस उपस्थित रहे।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: